Tiktok Bain

Lokesh Saini
2 min readJul 6, 2020

--

TIKTOK BAN IN INDIA

देश मे आज डिजिटल क्रांति का युग आ चुका है जिसके जरिये घर बैठे व्यक्ति देश विदेश कही पर भी अपनी पहुच बना चुका है । Tiktok Bain

जैसा की हम अपने आज फ़ेस बूक और यूट्यूब के जरिये अपनी विडियो भी पूरे संसार को दिखा सकते है बता सकते है अपने बात को मंच पर रख सकते है आम आदमी को कोई भी देश का प्रधान हो या अधिकारी सुन सकता है जिससे कोई भी घटना दुर्घटना का पता पल भर मे ही चल जाता है जिससे की आम आदमी की आवाज को सुना जाने लगा है इसका सबसे अच्छा उदाहरण आजकल चाहे राष्ट्रीय हो या अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा उस पर तुरंत पहल शुरू हो जाती है

  • जैसा की गलवान घाटी की घटना का पता देश के तकनीकी से पता लगा लिया गया है ।
  • साथ तकनीक से झूठ और धोखे की घटना को भी सही तरीके से स्पष्ट कर दिया गया है।
  • अब देश ने तकनीकी की मदद से ही चल रहे चाइना के अप्प को बंद करने का निर्णय लिया है ।
  • जिसके कारण चाइना की डेटा चोरी करने की घटना पर भी लगाम लगेगी
  • साथ ही चाइना की करोड़ो मे जो इन्कम इन अप्प के जरिये होती थी
  • चाइना के 59 अप्प के बंद हो जाने से अरबों रुपए की आय भी बंद हो जाएगी

भारत सरकार के पास काफी समय से बाते पहुच रही थी जिन पर अब सविधान की धारा का प्रयोग कर कारवाही की गयी है ।

Read more

--

--

Lokesh Saini
Lokesh Saini

No responses yet